गोपालगंज

गोपालगंज के मांझागढ़ प्रखंड में पंचायत चुनाव निष्पक्ष कराने हेतु पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

गोपालगंज के मांझागढ़ प्रखंड में पंचायत चुनाव निष्पक्ष कराने हेतु मांझागढ़ पुलिस ने बाइक रैली निकाल कर फ्लैग मार्च किया। पुलिस के द्वारा मांझागढ़ थाना से बाइक रैली निकाल कर परशुराम पुर, छितौली, धोववलिया, बंगरा साह पुर सनाह, तेलिया बांध, सफापुर, विश्वम्भर पुर, बथुवा, धर्म परसा सेख परसा मुजौना, सरया, सिपाह खास, अला पुर, पथरा, पिपरा सहित करीब 10 पंचायतो में पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च निकला गया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने आम लोगों से बगैर किसी दबाव के बूथ पर जाकर मतदान करने की अपील की। मांझा पुलिस ने स्वच्छ एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने को लेकर फलैग मार्च कर आम लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में मतदान करने की अपील की।

बताया जाता है प्रखंड में आगामी 24 नवंबर को प्रखंड के 20 पंचायत के लिए होने वाली पंचायत चुनाव को लेकर थानाध्यक्ष विशाल आनंद के नेतृत्व मे फ्लैग मार्च निकाला गया। थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि पंचायत चुनाव में असामाजिक तत्वों द्वारा किसी भी प्रकार का बाधा पहुंचाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विदित हो कि बुधवार को प्रखंड में मुखिया के 11, सरपंच के 11, बीडीसी के 15, जिला परिषद एक, ग्राम पंचायत सदस्य 147 और ग्राम कचहरी पंच के 86 पदों का चुनाव कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!