पटना में एम्स के अटेंडेंट पप्पू से 10 लाख रंगदारी की मांग !
यह कहना ठीक नहीं की जंगलराज आ गया है पर इतना जरुर है की अपराधीयों के हौसले पस्त नहीं हुए है. हत्या और रंगदारी की घटनाएँ बढती जा रही है. एक और रंगदारी का मामला सामने आया है. मामला एम्स के एक अटेंडेंट पप्पू कुमार से 10 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की गई है. रंगदारी न देने पर पुरे परिवार की हत्या करने की धमकी दी गई है.
जब पप्पू इसकी शिकायत करने बिहटा थाना पहुंचा तो उसके बाद फिर कॉल आया और कहा कि शिकायत करने थाने गए हो अब अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो. आपको बता दे कि पप्पू बिहटा के बहपुरा निवासी संजय यादव के बेटे हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि अज्ञात नंबर से बुधवार की रात 10 बजे उसके मोबाइल पर कॉल आया.
उसने धमकाया कि पुलिस में शिकायत करने पर पूरे परिवार को खत्म कर दिया जाएगा. हालांकि पप्पू ने बताया कि उसकी किसी से दुश्मनी नहीं है.