देश

पीएम मोदी का यूपी दौरा आज, वाराणसी में दिव्यांगों को देंगे 8 करोड़ का तोहफा

PM नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड के गवाह बनेंगे। दरअसल, पीएम मोदी आज 9096 विकलांगों को उनकी जरूरत का सामान देंगे। इसमें व्हील चेयर, हाथ से चलाने वाली तिपहिया साइकिल, बैसाखी और कानों की मशीन शामिल है। इतनी बड़ी तादाद में विकलांगों को दिए जाने वाले ये उपकरण अपने आपमें एक विश्व रिकॉर्ड है। पीएम ने विकलांग शब्द की जगह दिव्यांगशब्द दिया।

पहले यह रिकॉर्ड अमेरिका के नाम है :-

इससे पहले यह रिकॉर्ड अमेरिका के नाम था। जहां एक साथ 500 लोगों को हियरिंग ऐड और 500 लोगों को व्हील चेयर दी गई थी। पीएम की ओर से जो 21 तरह के उपकरण बांटे जाने हैं उनकी कीमत करीब 7करोड़ 60 लाख रुपये के आसपास है। इसमें 81 लाख लोन के तौर पर और बाकी पौने 7 करोड़ का सामान बांटा जाएगा।

महामना एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी :-

और इसके अलावा पीएम आज वाराणसी से दिल्ली के बीच महामना एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे। हफ्ते में तीन दिन चलने वाली ये ट्रेन दिल्ली से वाराणसी के बीच की 800 किलोमीटर की दूरी14 घंटे में तय करेगी। ट्रेन में यात्रियों के सुविधा और स्वच्छता का खासा ध्यान रखा गया है। ट्रेन के हर डिब्बे में बायो टॉयलेट और कूड़ेदान की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा एसी कोच में एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई है।

लखनऊ का पहला दौरा भी आज :-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी की राजधानी लखनऊ भी जाएंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी का लखनऊ में यह पहला दौरा है। लखनऊ में पीएम मोदी के तीन कार्यक्रम हैं। पहले वह बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। उसके बाद वह कॉल्विन कॉलेज में रिक्शा संघ के कार्यक्रम में शामिल होंगे। और इसके बाद वह अम्बेडकर महासभा में डॉ. अम्बेडकर की अस्थियों पर पुष्प भी चढ़ाएंगे।

हालांकि पीएम मोदी की सुरक्षा और ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए पीएम मोदी के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई है। पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। पीएम मोदी का यह दौरा 2017 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनावों को लेकर भी खास माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!