गोपालगंज के हथुआ में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हुवा जानलेवा हमला
गोपालगंज जिला के हथुआ थाने क्षेत्र के रूपनचक गांव में छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर हमला कर दिया। हमलावारों ने पांच पुलिस कर्मियों को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। बाद में पुलिस ने हवाई फायरिंग कर किसी तरह अपनी जान बचाई। हमला की सूचना मिलने पर जिला के पांच थानों के पुलिस ने पहुंच कर मोर्चा संभाला। तब जा कर हमलावार पीछे हटे।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि समकालीन अभियान के तहत पुलिस रूपनचक गांव के मिथिलेश साह व कमलेश साह के घर छापेमारी करने गयी थी। आरोपितों के परिवारों के लोगों ने पुलिस का विरोध किया। पुलिस आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने लगी। इसी दौरान गांव के लोग पुलिस पर टूट पड़े। लाठी,डंडा तलवार आदि से पुलिस पर हमला कर दिया गया। पुलिस को अपनी जान बचाने के लिए हवाई फायरिंग भी की। सूचना पर हथुआ एसडीपीओ इम्तेयाज अहमद के नेतृत्व में उचकागांव, फुलवरिया, भोरे, श्रीपुर, मीरगंज की पुलिस ने गांव में पहुंच कर मोर्चा संभाली। तब जा कर हमलावार पीछे हटे। जिससे छह पुलिस कर्मी जख्मी हो गये। गंभीर रूप से जख्मी सब इंस्पेक्टर बीके सिंह, लक्ष्मी नारायण महतो, ऋषि मुनी, मुस्लिम नइन सहित सिपाही दीपक व नीतीश का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में हुआ। जहां बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। गंभीर रूप से जख्मी सब इंस्पेक्टर बीके सिंह के बयान पर गांव के 29 नामजद तथा 75 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।