शिवहर

बसन्त पंचमी के शुभ अवसर पर सेवा निवृत्त शिक्षक को डीएम व् एसपी ने किया सम्मानित

शिवहर: शिवहर जिले के महुअरिया गांव में नवाब हाई स्कूल के पूर्व शिक्षक नागेंद्र शाह के आवास पर डीएम राजकुमार एसपी प्रकाश नाथ मिश्रा पूर्व विधायक राणा रत्नाकर सहित कई गण्यमान्य पदाधिकारी पहुंचकर सम्मानित करते हुए कहा है कि नागेंद्र बाबू दधीचि की तरह है

संघर्षशील युवा अधिकार मंच के तत्वाधान में आयोजित समारोह में नागेंद्र बाबू के 12 वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त होने के बाद भी स्थानीय नवाब हाई स्कूल मैं निशुल्क सेवा देने के कारण उनके अनवरत सेवा देने के कारण शिक्षा के क्षेत्र में एक नया उद्देश दिया है डीएम राजकुमार ने नागेंद्र बाबू को सम्मानित करते हुए कहा है कि ऐसे शिक्षक के बल पर ही हम लोग आज आईएएस-आईपीएस मंत्री नेता एवं बुद्धिजीवी गन का विकास होता है

पुलिस अधीक्षक प्रकाश नाथ मिश्रा ने कहा कि आज नागेंद्र बाबू के आवास पर आकर मैं धन्य हो गया नागेंद्र बाबू शिक्षक के रूप में जो ज्ञान दिए हैं वह अनुकरणीय ही नहीं एक तरह का समाज सेवा है संघर्षशील युवा अधिकार मंच की सदस्य मुकुन्द प्रकाश मिश्रा ने नागेंद्र बाबू को सम्मानित कराने के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित कराने के लिए जिला प्रशासन से आग्रह किया है

मौके पर और प्रखंड विकास पदाधिकारी चन्द्रभुषण कुमार अंचलाधिकारी योगेश दास पूर्व जिला पार्षद अजब लाल चौधरी डॉक्टर के एन प्रसाद नवाब हाई स्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक अरूण कुमार सहित कई समाजिक संगठन में संघर्षशील युवा अधिकार मंच के अध्यक्ष आदित कुमार मुकुन्द प्रकाश मिश्र विक्की गुप्ता रवि वर्मा एंव महुअरिया गांव के ग्राम वासी मौजूद थे पूर्व शिक्षक नागेंद्र शाह ने जिलाधिकारी से सुंदर पुर से महुअरिया आने वाले सडक को पोकी कर्ण करने का आग्रह डीएम से किया तो पुलिस अधीक्षक प्रकाश नाथ मिश्रा ने शिक्षक के सम्मान में उक्त सड़क को नागेंद्र पथ सड़क मनोनयन करते हुए कहा की डीएम द्वारा शीघ्र ही सड़क बना दिया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!