गोपालगंज

गोपालगंज: कटेया व पंचदेवरी में मतगणना अभिकर्ताओ के पास जारी कराने को लेकर उमड़ी भीड़

गोपालगंज: पंचदेवरी के पंचायत सामान्य चुनाव के तहत मतगणना को पारदर्शी व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए मतगणना अभिकर्ता पास जारी करने का काम शुरू कर दिया गया है। गुरुवार को कटेया व पंचदेवरी प्रखंड कार्यालयों से पास जारी किया गया। पास के लिए दोनों प्रखंडो पर प्रत्याशी व समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। सभी दोनों प्रखडों पर स्थिति यह रही जुटी भीड़ कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शारीरिक दूरी कायम रखने के नियम का पालन करना तक भूल गई। कोरोना से बेखौफ लोग खिड़कियों पर जुटे व गुत्थम-गुत्था होते रहे। पंचायत चुनाव में संपन्न मतदान की मतगणना आज 22 अक्टूबर को सुबह 8बजे से डायट थावे में डीएम डॉ नवल किशोर चौघरी, एसपी आनंद कुमार की देख रेख में कराई जाएगी। प्रत्याशी मतगणना पर नजर रख सकें इसके लिए पास जारी किया जाता है। बगैर किसी को भी मतगणना स्थल में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि डायट थावे पर बनने वाले मतगणना स्थल के अंदर मोबाइल फोन से लेकर लाइटर आदि ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। इसके साथ ही बगैर पास के किसी भी व्यक्ति को अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!