गोपालगंज

गोपालगंज में लॉकडाउन की ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी, उल्लंघन करने वालों पर रखी जायेगी नजर

गोपालगंज: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लॉकडाउन चल रहा है। लॉकडाउन का उल्लंघन कर कई लोग गलियों में आते हैं। कोरोना को लेकर लागू लॉकडाउन के अनुपालन पर अब ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी। जो कि लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन और अन्य धाराओं में मामले दर्ज किए जाएंगे। इसको लेकर मंगलवार को डीएम अरशद अजीज ने अधिकारियों की बैठक की। बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में ड्रोन कैमरे से निगरानी के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा।

डीएम अरशद अजीज ने बताया कि मौजूदा कोरोना संकट में लॉकडाउन का अनुपालन सबके लिए जरूरी है अगर आप ऐसा नहीं कर रहे तो आप स्वयं के साथ देश की परेशानी बढ़ा रहे। कितु अब लॉकडाउन तोड़ बेवजह बाहर निकलने वालों की निगेहबानी उक्त कैमरे से होगी। जो शहर के ऊपर न सिर्फ मंडराता दिखाई देगा बल्कि उन लोगों की तस्वीरें कैद करेगा जो निषेधाज्ञा तोड़ेंगे। कैमरे में आधार पर संबंधितों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम अरशद अजीज ने कहा कि जिले में यह पहली बार होगा कि विधि व्यवस्था संधारण को ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा। विश्वास दिलाया कि लॉकडाउन का अनुपालन सुनिश्चित कराने में यह प्रयोग निश्चित कारगर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!