देश

विजय माल्‍या ने बैंकों को दिया था 2000 करोड़ रुपये लेकर मामला सुलटाने का ऑफर

किंगफिशर एयरलाइंस चेयरमैन ने हाल ही में बकाए कर्ज का मामला सुलझाने के लिए बैंकों से संपर्क किया था। उन्‍होंने 2000 करोड़ रुपये का प्रस्‍ताव देकर सारे मामले को खत्‍म करने को कहा था। इंडियन एक्‍सप्रेस समूह के बिजनेस अखबार फाइनेंशियल एक्‍सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि एसबीआई की अध्‍यक्षता वाले बैंकों के ग्रुप ने इसे खारिज कर दिया था। एक बैंक एग्‍जीक्‍यूटिव ने फाइनेंशियल एक्‍सप्रेस को बताया,’हम इतनी छोटी राशि स्‍वीकार नहीं कर सकते। इसलिए प्रस्‍ताव को खारिज कर दिया।’ बता दें कि बैंक अपना बकाया वसूलने के लिए जोर लगा रहे हैं तो प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) माल्‍या के मामले में जांच शुरू कर दी है।

वहीं माल्‍या का दावा है कि उन्‍हें और उनकी कंपनियों को तकनीकी आधार पर विलफुल डिफॉल्‍टर्स घोषित किया जा रहा है। एसबीआई ने आरोप लगाया है कि कई बार किंगफिशर एयरलाइंस से यूबी ग्रुप की अन्‍य कंपनियों में फंड ट्रांसफर किए गए। अगस्‍त 2014 में भेजे गए नोटिस में आरोप लगाया गया कि यूनाइटेड ब्रूअरीज ने जानबूझकर देनदारों को पेमेंट नहीं किया। यह नोटिस बॉम्‍बे हाईकोर्ट में भी दाखिल किया गया है। गौरतलब है कि विजय माल्‍या पर 7000 करोड़ रुपये बकाया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!