देश

नए परमिट वाले ऑटोरिक्शा को आग लगा देंगे – राज ठाकरे

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने एक विवादित और भड़काऊ बयान दिया है उन्होंने करीब 70% नए ऑटोरिक्शा परमिट गैर-मराठियों को दिए जाने का दावा करते हुए धमकी दी कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अगर इन ऑटोरिक्शा को सड़कों पर चलते देख लिया, तो वे उन्हें आग के हवाले कर देंगे।

राज ठाकरे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना(MNS) के 10वें स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी समर्थकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि , ‘अगर नए परमिट वाले ऐसे ऑटोरिक्शा को सड़कों पर चलते देख लिया तो अंदर बैठे लोगों को बाहर आने को बोला जाएगा और ऑटो को आग लगा दी जाएगी। चूंकि राज्य का परिवहन विभाग शिवसेना के पास है तो मैं पूछना चाहता हूं कि सौदे में उसे कितने पैसे मिल रहे हैं।’

राज के इस तीखे बयान से साफ है कि उन्होंने फिर एक ही तीर से कई निशाने लगाने की कोशिश की है। बजाज कंपनी के मालिक राहुल बजाज पर तो हमला किया ही है। कांग्रेस और महाराष्ट्र की बीजेपी और शिवसेना गठबंधन सरकार को भी उन्होंने अपने निशाने पर लिया है। राज ठाकरे ने कहा, ‘ये जो ऑटो बनाया जाता है वो राहुल बजाज की बजाज कंपनी में तैयार होता है। उनका 70 हजार ऑटो का ल़ॉट तैयार है। किसके लिये ? एक ऑटो की कीमत 1 लाख 70 हजार है तो 70 हजार ऑटो की कीमत यानी 1190 करोड़ का व्यापार होने वाला है। आप इस मामले में क्यों जल्दी कर रहे हो? जिस चीज के लिये आपको 15 साल का आवासीय प्रमाणपत्र नहीं चाहिए. आपको सी-आईडी प्रमाणपत्र नहीं चाहिए। इनको चाहिए कि सिर्फ राहुल बजाज का तैयार ऑटो रोड पर लाना है। इनका काम खत्म। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मुझे इसका जवाब चाहिए।’

राज ठाकरे के इस बयान की मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस की तरफ से कहा गया है कि बयान अगर भड़काऊ पाया गया तो राज के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!