शिवहर

शिवहर में हुआ शिवहर दर्पण माशिक पत्रिका का आगमन

शिवहर जन जागरण के तत्वधान में गांधी भवन शिवहर दर्पण पत्रिका का लोलोपन हुआ कार्यक्रम का उद्घाटन एसपी प्रकाश नाथ मिश्रा बेलशंड विधायक नीलम देवी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अंशुमान नंदन सिंह पूर्व विधायक ठाकुर राणा रत्नाकर पूर्व जिला पार्षद अजब लाल चौधरी वॉर एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश नंदन सिंह सचिव शिशिर कुमार जेदुयु नेता विजय विकास लोजपा अध्यक्ष विजय पाण्ड्य भाजपा अध्यक्ष संजीव पाण्ड्य राजद अध्यक्ष दीपू वर्मा अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार वेसुर रहमान रानी गुप्ता योगेंद्र गुप्ता अनिल प्रसाद ने सयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित करके जिला किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सतीश नंदन सिंह ने शिवहर दर्पण को शुभकामना देते हुए कहा कि वे इस पत्रिका के प्रकाशन में यथासभंव मदद करेंगे.वही प्रकाश नाथ मिश्र ने कहा कि शिवहर दर्पण पत्रिका जिला के परिवर्तन में यथासंभव भूमिका निभाएगी हम युवाओ के जज्बे को सलाम करते है पिछले कुछ वर्षों में चेतना का विकास हुआ है चेतना के विकास में शिवहर जनजागरण मंच का पूर्ण योगदान रहा उन्होंने शिवहर वासियों से अपील किया कि शिवहर दर्पण पत्रिका निकालने में मदद करें समन्वय आशीष त्रिवेदी ने दर्पण के उद्देश्यों प्रकाश डालते हुए बताया कि शिवहर दर्पण पत्रिका का शिवहर जिले में बहुत आवश्यकता है क्योंकि शिवहर आज भी मूलभूत सुविधाओं के कमी से जूझ रहा है उन्होंने वादा किया कि पत्रिका मीडिया का सशक्त विकल्प बनेगा वही पूर्व विधायक राणा रत्नाकर ने कहा कि जिले में परिवर्तन की शुरुआत हो चुकी है इसके लिए यहां के युवा निश्चित रूप से बधाई के पात्र है अजब लाल चौधरी ने मंच के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पत्रिका निकालना ऐतिहासिक फैसला साबित होगा और शिवहर दर्पण की शिवहर के विकास में मील का पत्थर साबित होगा कार्यक्रम का जोरदार संचालन करते हुए सुधीर कुमार गुप्ता ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया उन्होंने जब मंच से युवाओं को संबोधित करते हुए कहा ललक होसला जुनून बाजार में नहीं बिकता है दोस्तों इसे पैदा करना होता है तो पूरे सदन में तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी मंच के मुकुंद ने कहा शिवहर मैं परिवर्तन की शुरुआत हो चुकी है शिवहर दर्पण हर युवाओ के सामने आईना बन खड़ा हो जाएगा.चन्दन गुप्ता ने कहा कि इतिहास गवाह है कि युवा जब जब आगे बढ़कर परिवर्तन के लिए प्रतिबद्धता दिखाई तो एक ऐसे समाज का निर्माण हुआ है जिसमे सभी को समान समानता था स्वतंत्रता मिल सके धन्यबाद ज्ञापन आशीष त्रिवेदी ने किया मोके पर दिलीप पाण्ड्य,मुकुंद प्रकाश मिश्रा,रोहित झा,दिलीप दास, राजू कुमार,अवनीश मिश्रा,अविनास त्रिवेदी,दिवाकर विद्यार्थी लखेन्द्र प्रसाद,गौरीशंकर प्रसाद,संजय गुप्ता,नरेश कुमार,रणजीत कुमार,चन्दन सिंह,जितेंद्र कुमार,राजू कुमार गुप्ता,सुबोध कुमार आदि उपस्तिथ थे

One thought on “शिवहर में हुआ शिवहर दर्पण माशिक पत्रिका का आगमन

  • नितीश रासीनी

    बहुत खूब शिवहर के लिए यह पहल सराहनीय है

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!