गोपालगंज

गोपालगंज: बाढ़ के बचाव के लिए 1.80 करोड़ रूपये खर्च कर किया जा रहा है बाँध की मरम्मती कार्य

गोपालगंज: बाढ़ के विभीषिका से बचाव के लिए बाँध के मरमती का कार्य शुरू हो चुका है। ताकि बाढ़ से बांध कमजोर ना हो और बाढ़ की विभीषिका से लोग निजात पा सके। जिसको लेकर सिधवलिया प्रखण्ड के टंडसपुर छरकी बाँध की मर्मरती की जा रही है।

लगभग तीन किलोमीटर के एरिया में बांध के मर्मरती के लिए 1 करोड़ 80 लाख रुपए का बजट तैयार कर मरमती के कार्य की जा रही है। इसको लेकर ठेकेदार ध्रुवनारायण सिंह व कनीय अभियंता के देख रेख में कार्य तेजी से किये जा रहे है। हालाकि गेंहू कटनी के कारण मजदूरों की कमी के कारण कार्य कुछ विलंब हुए। जिससे समय से पूरा कर लेने की बात बाढ़ नियत्रंण विभाग के कनीय अभियंता द्वारा कही जा रही है। बाँध मरमती का कार्य 1 अप्रैल से 15 मई तक निर्धारित किया गया है।

बांध मरम्मती का कार्य करवा रहे योजना के संवेदक ध्रुव नारायण सिंह ने बताया कि कार्य में गुणवत्ता का बखूबी ख्याल रखा जा रहा है। मानक के अनुसार बोरी में बालू भरकर गैविलियन का कार्य किया ज रहा है। बांध की मरम्मती का कार्य 15 मई तक पूरा कर लिया जाएगा।

बता दे की पिछले साल 23 जुलाई की रात आई बाढ़ के कारण काफी कोहराम मचा था। यहां बरौली के देवापुर में बांध टूटने से जिले के करीब ढाई लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए थे। वहीं, प्रशासन से लेकर सरकार तक को विपक्ष ने घेरा था। इसके बाद बांध का जोर-शोर से मरम्मती का कार्य जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!