गोपालपुर में अम्बे हॉस्पिटल ने स्वास्थ्य शिविर लगाकर किया मरीजों का निःशुल्क इलाज
गोपालगंज जिला में गोपालपुर थाना क्षेत्र के करवतही बाज़ार में आज रविवार को अम्बे हॉस्पिटल के सौजन्य से गाँव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.
शिविर का लाभ लेने आस पास के इलाके से काफी तादाद में मरीज़ पहुँचे एवं अपने बीमारियों का इलाज नामी डोक्टरों से मुफ्त में करवाया एवं साथ ही साथ दवाओं को भी मुफ्त में हासिल किया. वहीं शिविर में लाभ लेने के लिए पहुंची मीना देवी ने बताया कि हमें नहीं पता था कि इस तरह के बड़े डॉक्टर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में भी आ सकते हैं. काफी अच्छा लगा हमने अपन जांच करवाया और अपने बच्चे का भी जांच करवाया.
आज के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में डॉ मनीष राज, डॉ मिंटू कुमार मिश्रा, डॉ आनंद मौजूद थे.