सुबह-सुबह कांपी धरती, नेपाल में आया 5.4 तीव्रता का भूकंप
सोमवार सुबह नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की त्रीवता करीब 5.4 की थी. सुबह करीब 5 बजकर 20 मिनट पर नेपाल की धरती हिलने लगी. भूकंप का केंद्र नेपाल के नामचे बाजार में था, जो नेपाल की राजधानी काठमांडू से करीब 130 किलोमीटर की दूरी पर है. हालांकि इस भूकंप से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.
हिमालय के तराई क्षेत्रों में पिछले एक साल में भूकंप के कई झटके महसूस किए जा चुके हैं. 25 अप्रैल 2015 को नेपाल में आए भूकंप में कई हजार लोग मारे गए थे. नेपाल में ये सदी की सबसे बड़ी त्रासदी थी, जिसमें बड़े पैमाने पर संपत्ति का नुकसान हुआ था. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.9 की थी. एक आंकड़े के मुताबिक नेपाल की इस भयावह त्रासदी के बाद अब तक हिमालय के इस क्षेत्र में 4 से ज्यादा की त्रीवता वाले 475 भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं.