बिहार

कोटा मे मेडिकल की तैयारी करने वाले एक और बिहारी छात्र ने किया सुसाइड

देश में छात्रों का भविष्य संवारने के बजाय आत्महत्याओं का शहर बना राजस्थान के कोटा ने बिहार के एक और छात्र को लील लिया। अमन कोटा के एलन कोचिंग इंस्टीट्यूट में मेडिकल की तैयारी कर डॉक्टर बनने गया था लेकिन उसने चंबल नदी में कूदकर जान दे दी।

broadview-mirganj-add2इस घटना की जानकारी जब उनके परिजनों को मिला तब से पुरे परिवार में मातम छाया हुआ है। राजस्थान पुलिस ने मौत की सूचना अमन के माता-पिता को दी जिसके बाद अमन के पिता बॉडी का लाने गए. अमन के पिता सुधीश गुप्ता पेशे से शिक्षक हैं। छह महीना पहले ही अमन को उनके पिता मेडिकल क पढ़ाई के लिए कोटा भेजा था। अमन के परिजनों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर किस वजह से उसका बेटा यह कदम उठाया है। कोटा में आये दिनों छात्र-छात्राओं के सुसाइड करने की खबरें सामने आती रहती हैं. इससे पहले भी कई बच्चों ने कोचिंग या परीक्षा के दवाब में आत्महत्या की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!