देश

सेंसेक्स 400 अंक गिरा, 5 महीने के सबसे निचले स्तर पर रुपया

मंगलवार के कारोबारी सेशन में रुपए और सेंसेक्स दोनों में जबरदस्त कमजोरी देखी जा रही है. अमेरिकी चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद से जारी बिकवाली के दौर के बाद सरकार का विमुद्रीकरण का फैसला भी बाजार पर भारी पड़ा है. सेंसेक्स 1.49% यानी 401 अंकों की तीखी गिरावट के साथ 26418 के स्तर पर देखा गया जबकि निफ्टी 1.56% यानी 130 अंकों की गिरावट के साथ 8167 के स्तर पर देखा गया.

रुपया 46 पैसे कमजोरी के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 67.71 के स्तर पर देखा गया. करीब पांच महीनों में रुपया का यह सबसे निचला स्तर है.  शुरुआती कारोबार में आज सेंसेक्स 358 अंक डूब गया था जबकि निफ्टी 8200 के स्तर से नीचे देखा जा रहा था. बीएसई मिडकैप 473 अंकों की गिरावट के साथ 11991 के स्तर पर देखा जा रहा है.

चीन की मुद्रा युआन में मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 204 आधार अंकों की कमजोरी देखी गई. चाइना फॉरेन एक्सचेंज ट्रेडिंग सिस्टम के मुताबिक, यह 204 आधार अंकों की कमजोरी के साथ 6.8495 पर है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के हाजिर विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में युआन को प्रत्येक कारोबारी दिन केंद्रीय समता मूल्य से अधिकतम दो फीसदी कमजोर होने या मजबूत होने दिया जा सकता है. डॉलर के मुकाबले युआन का केंद्रीय समता मूल्य प्रत्येक कारोबारी दिन अंतरबैंक बाजार खुलने से पहले बाजार के विविध घटकों द्वारा पेश मूल्य के भारित औसत के बराबर होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!