लालू की बेटी मीसा का ट्विटर पर तंज- ‘टुन्ना पांडेय को मिली संस्कारी राष्ट्रवादी बेल’
राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी डॉक्टर मीसा भारती का एक ट्वीट सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया. दरअसल मीसा ने ट्विटर पर बीजेपी के एमएलसी टुन्ना पांडेय को जमानत मिलने के बाद तंज कसा.
सोमवार को ही ट्रेन में नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ के आरोपी सीवान के एमएलसी टुन्ना पांडेय को जमानत मिली थी. मीसा ने व्यंग भरे लहजे में एक अंग्रेजी अखबार के लेख के साथ ट्वीट करते हुए जमानत मिलने को संस्कारी राष्ट्रवादी बेल बताया.
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने ट्वीट किया, “इस संस्कारी राष्ट्रवादी बेल पर कोई हंगामा नहीं मचा. इस पर न मीडिया और न हैशटैग #justice वाले ट्रेंड कर रहे हैं.”
भाजपा नेता टुन्ना पांडेय को मिली 'संस्कारी राष्ट्रवादी बेल', क्योंकि इसपर ना मीडिया #Justice वाले हैशटैग trend… https://t.co/KXKl5eXEsK
— Dr. Misa Bharti (@MisaBharti) October 25, 2016
मीसा भारती के इस ट्वीट को आरजेडी के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को मिली जमानत का विरोध करने के जवाब के रूप में देखा जा रहा है.