बिहार में मध्यावधि चुनाव के तैयार रहें हमारे कार्यकर्त्ता – भाजपा
सिवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के मुद्दे पर जदयू और राजद में उत्पन्न हुई टकराव की स्थिति को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहने के लिए कहा है।
भारतीय जानता पार्टी को दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक समाप्त होने के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बिहार भाजपा अध्यक्ष मंगल पाण्डेय ने कहा की जिस प्रकार राज्य सरकार में तीनों गठबंधन सहयोगी (जदयू, राजद और कांग्रेस) आंतरिक मतभेद से जूझ रहे हैं, यह उनके बीच बढ़ते तनाव का संकेत है। ऐसे में विधानसभा चुनाव सदन का कार्यकाल (विधानसभा) समाप्त होने से पहले कभी भी हो सकता है।