गोपालगंज जिला प्रशासन ने की शांति समिति की बैठक
गोपालगंज समाहरणालय में जिले के गण्यमान व्यक्तियों सह: राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ जिला पदाधिकारी ने एक बैठक की ।
बैठक में दशहरा एवं मोहर्रम पर्व को शांति पूर्वक और आपसी भाईचारा के साथ मानने की अपील की गई। जिला पदाधिकारी ने बैठक में बताया कि सभी पूजा पंडालों को लाइसेंस ले कर ही पूजा करने की अनुमति होगी। साथ ही सभी पूजा पंडालों के पास पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। दशहरा एवं मोहर्रम को देखते हुए असमाजिक तत्वो पर विशेष नज़र राखी जायेगी।