गोपालगंज के खोरमपुर मिडिल स्कूल से 78 बोरा चावल के साथ दो गिरफ्तार
गोपालगंज । महमदपुर थाना क्षेत्र के खोरमपुर मिडिल स्कूल में एक वाहन पर लदी 78 बोरा चावल पुलिस ने जप्त कर लिया है । इस मामले में पुलिस न दो लोगो को हिरासत में ले लिया है । महम्मदपुर थाना अध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया है कि एक गुप्त सूचना के आधार पर खोरमपुर मिडिल स्कूल में पहुंच कर वाहन पर लदे 78 बोला चावल को बरामद किया । घटना रविवार की देर शाम की बताई जा रही है । इस संबंध में एमडीएम प्रभारी हेमंत कुमार के बयान पर मोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । पुलिस गिरफ्त में लिए गए आरोपी बिट्टू कुमार ने बताया कि वह बेरोजगार युवक है। गांव-गांव घूमकर चावल खरीदता और बेचता है । पुलिस ने इस मामले में वाहन चालक मोहन सिंह को भी हिरासत में लिया है। एमडीएम प्रभारी हेमंत कुमार ने बताया कि बरामद की गई चावल एमडीएम की नहीं है । फिलहाल पुलिस मामले की विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है।