खून दो और बदले में जियो सिम मुफ्त में पाओं
किसी भी जरूरत मंद के लिए खून जीवनदान से कम नही होता है लेकिन कई बार बहुत परेशान होने पर भी जरूरतमंद को समय पर खून नही मिल पाता। ऐसा नही है कि लोग रक्तदान नही करते हैं। लोग अलग-अलग तरह से रक्तदान करते हैं। कुछ लोग सीधे जरूरतमंद व्यक्ति के पास जाकर रक्तदान कर उनकी मदद करते हैं तो कुछ लोग शिविरों में जाकर रक्तदान करते हैं। लेकिन गाजियाबाद में रोटरी क्लब ने लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने का नायाब तरीका ढ़ूंढ़ निकाला है।
बात है गाजियाबाद के नवयुग मार्केट की, जहां रक्तदान के लिए मंगलवार को कैंप लगाया गया। साथ ही ये भी एलान किया गया कि जो कोई एक यूनिट रक्तदान करेगा उसे जियो सिमकार्ड एक्टिवेट कर मुफ्त में दिया जाएगा। लोगों को जैसे ही इस ऑफर की जानकारी मिली कैंप में रक्तदान करने वालों की लंंबी लाइन लग गई।
जियो सिम में 31 दिसंबर तक अनलिमिटेड 4G इंटरनेट और फ्री कॉल सहित अनेक सुविधाएं फ्री मिलने से लोगों के बीच इसे पाने की होड़ मची हुयी है। कैंप में जो लोग रक्तदान करना चाहते हैं और जियो सिम पाना चाहते हैं उन लोगों को आधार कार्ड, 4G मोबाइल फोन और अपना पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाने के लिए कहा गया है।
सिम कार्ड प्रदाता कंपनी के कर्मचारी कैंप में मौजूद रहकर लोगों को सिम एक्टिवेट करके दे रहे हैं।