पटना में एक और सेक्स रैकेट का पर्दाफांस
पटना में जैसे सेक्स रैकेट का पूरा जाल फ़ैल गया है. लगातार सेक्स रैकेट का पर्दाफांस हो रहा है. एक और मामला पटना के परसा बाजार के कुरथौल का है जहाँ किराये के फ्लैट में सेक्स रैकेट चल रहा था. पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी कर कुरथौल के एक मकान में देह व्यापार के धंधे में संलिप्त दो पुरूष समेत चार महिलाओं को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा.
पुलिस ने इस दौरान रैकेट की संचालिका श्रुति सरकार को भी गिरफ्तार कर लिया है. यही नहीं छापेमारी में फ्लैट से कई पुलिस ने अश्लील किताबें और सीडी समेत आपत्तिजनक सामग्री को भी जब्त किया है. सुचना के अनुसार रैकेट में पकड़ी गई चारों युवतियां रांची और पश्चिम बंगाल से लाई गई थीं.
रेकेट की संचालिका श्रुति भी पश्चिम बंगाल की ही रहनेवाली कही जा रही है. रैकेट की सभी सदस्य एक महीने पहले ही मकान को किराये पर लिया था. रोजाना नए-नए लोगों को देख आस-पास के लोगों को देह-व्यापार होने की भनक लग गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस सूचना दी.