बिहार में शराबी को जब्त कराओ और ईनाम पाओ
शराबंद कानून के तहत नीतीश सरकार राज्य के बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार मुहैया करवाने जा रही है। बताया जा रहा है कि इस कानून का कड़े रूप से पालन करवाने के लिए राज्य सरकार प्रतियोगिता रूपी योजना चलाने जा रही है। इसका थीम शराबी जब्त कराओ-ईनाम पाओ पर आधारित है।
बताते चले कि शराब पर रोक लगाने के लिए राज्य सरकार अपने जासूसी कार्यक्रम के तहत आम लोगों को भी इस मुहिम से जोड़ने की तैयारी कर रही है। अवैध धंधे की सटीक सूचना के लिए ईनाम की भी व्यवस्था की जा रही है। यह व्यवस्था केंद्रीय उत्पाद शुल्क व कस्टम विभाग की तर्ज पर होगी। यानी जितनी राशि की शराब पकड़ी जाएगी, उसकी बीस प्रतिशत राशि सूचनादाता को बतौर ईनाम दी जाएगी। यह राशि अधिकतम दो लाख रुपये तक हो सकती है। सूचना देने वाले का नाम और पता गुप्त रखा जाएगा।