गोपालगंज में मजदूरी मांगने पर खंभे से बांधकर हुई पिटाई, लड़के की दर्दनाक मौत
गोपालगंज में एक 18 वर्ष युवक की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी गई. बताया जाता है युवक मजदूरी मांगने गया था. आरोपी ने उसकी खम्भे से बांध कर उसकी तब तक पिटाई की जब तक उसकी मौत नहीं हो गई.
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया. इस हादसे के बाद से आरोपी फरार बताए जा रहें है.
जानकारी अनुसार सिधवलिया थाने के बुचेया कवि टोला गांव के राजकिशोर राम के पुत्र मिठुन कुमार राम (18 वर्ष) सोमवार की सुबह मजदूरी का बकाया पैसा मांगने के लिए अपने ही गांव के परमा महतो के घर गया था. इस दौरान दोनों के बीच बहस छीर गई. कुछ हीं समय में झगडा इतना बड़ा रूप ले लिया और आरोपियों ने मजदूर को खंभे से बांधकर पीटना शुरू कर दिया जबतक की उसकी मौत नहीं हो गई.