भूसा बनाने वाले ट्रैक्टर की छिटकी चिंगारी से विजयीपुर के तेतरिया में 10 एकड़ गेहूं जलकर राख
गोपालगंज: विजयीपुर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव के सरेह में ट्रैक्टर से भूंसा बनाने वाले मशीन की चिमनी से छिटकी चिंगारी से किसानों का 10 एकड़ खड़ी गेहूं की तैयार फसल में आग लग गई । देखते-देखते 38 किसानों का लगभग 10 एकड़ गेहूं जलकर राख हो गया। घटना सोमवार की देर शाम की है जब कंबाइन मशीन से तेतरिया गांव के किसान अपना अपना गेहूं की कटनी करा रहे थे।
बताया जाता है की कंबाइन के पीछे भूंसा बनाने वाला मशीन भी चल रहा था कि एका एक ट्रैक्टर की चिमनी से एक चिंगारी चटक गेहूं के खेत में जाकर गिरी। जहां से आग पकड़ लिया और 38 किसानों की फसल जल गई। सूचना पाकर विजयीपुर से पहुंची दोनों फायर ब्रिगेड दमकल की गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया। तब तक 38 लोगों का गेहूं जल गया था। प्रभावित किसानों में रामविलास कोहार, श्रीकांत साह, रामप्यारी राम, गुलाब गुप्ता, नेबू लाल गुप्ता, हरिकृष्ण राम, मनोज यादव, श्रीकांत बैठा, राम आशीष प्रजापति, उत्तम प्रसाद, रजकिशोर कुमार, शंभू पांडे, जोगिंदर यादव, राजेंद्र सिंह, लोरिक यादव, मंटू यादव, हरिलाल यादव, कुर्ती देवी, लखीचंद गुप्ता, बंका यादव, उत्तम प्रसाद, शंभू पांडे, मंटू यादव, हरी लाल यादव, सुदामा मिश्र ,जयप्रकाश मिश्रा, विलास गुप्ता, शोभा पांडे, गीता पांडे, मु मनोरमा, राजित यादव, कैलाश यादव, वृज किशोर यादव सहित 38 किसान है।