बिहार

हाजीपुर शहर का सदर थाना पर उग्र लोगो ने किया जाम कर पथराव

वैशाली जिले में महज एक दिन में दो थानो पर उग्र भीड़ ने हमला कर जमकर तोड़फोड़ की है। पहली घटना जहां महुआ थाने की है। वही दूसरी घटना में देर शाम हाजीपुर शहर का सदर थाना गुस्साई भीड़ का निशाना बन गया। सैकड़ो की सख्या में रहे लोगो ने जबरदस्त रोड़ेबाजी करते हुए थाने को घेर लिया और जमकर तोड़फोड़ करने लगे। हमले के बाद जान बचाने खातिर पुलिसकर्मी थाना से भाग निकलने। वही दूसरी तरफ ताबड़तोड़ बरसते पत्थरो और हमलावर भीड़ से खुद को बचाने के खातिर थाने में फंसे पुलिस कर्मियों ने आत्म रक्षार्थ चार राऊँड हवाई फायरिंग की,तब जाकर भीड़ तितर बितर हुई।

सदर थाने पर हुई रोड़ेबाजी और हमले का कारण बना हाजीपुर प्रखंड के समीप एन एच-77 के किनारे स्थित झोपड़ीनुमा दुकानों में लगी भयानक आग। इस आग ने दर्ज़नो दुकानों को राख में तब्दील कर दिया। इन्ही झोपड़ीनुमा दूकानो से एक होटल में रखे सिलेंडर में आग लग गई। आग लगने से जबरदस्त अफरातफरी मच गई और धीरे धीरे आग ने विकराल रूप अख्तियार करते हुए दर्ज़नो दुकानों को अपनी जद में लिया।धु धु कर जलती अपनी रोजीरोटी को दुकान दार बेबसी से देखते रहे और आग की लपटे आसमान छूने लगी।आग लगते ही लोगो ने दमकल विभाग को मोबाइल से सूचित किया और बार बार लगातार जल्दी आने की गुहार लगाते रहे पर दमकल गाड़ियों के देर से पहुचने की वजह से आग ने तबतक कई अन्य दुकानों को भी राख में तब्दील कर दिया था। इसीके कारण आक्रोशित लोगों ने पहले तो दमकल कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की तो की ही पर गुस्साई भीड़ का निशाना सदर थाना बन गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!