गोपालगंज: परीक्षा देकर लौट रहे बाइक सवार दो परीक्षार्थी को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत
गोपालगंज के गोपालपुर थाना क्षेत्र के बोकवा पुल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो परीक्षार्थी बुरी तरह जख़्मी हो गए। इसमें एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि दूसरे की स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। मृतक की पहचान प्रभु गोंड के 22 वर्षीय बेटा आशु कुमार के रूप में की गई। वहीं, जख्मी हरे राम पांडे का बेटा गोलू पांडे बताया जा रहा है।
घटना के बारे में बताया जाता है कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के मदारचक गांव निवासी प्रभु गोंड के बेटा आशु कुमार और उसी गांव के निवासी हरेराम पांडेय के बेटा गोलू पांडे बाइक पर सवार होकर हथुआ स्थित परीक्षा केंद्र पर से इंटर के परीक्षा देकर अपने घर कुचायकोट थाना क्षेत्र के मदारचक लौट रहे थे। इसी बीच वह जैसे ही गोपालपुर थाना क्षेत्र के बोकवापुल के पास पहुंचा तभी एक अनियंत्रित ट्रक के धक्के से वह बुरी तरह जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल इलाज के लिए दोनों युवकों को कुचायकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। जहां दोनों को स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन सदर अस्पताल पहुंचते की आशू कुमार ने दम तोड़ दिया। वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। जबकि गोलू की स्थिति गंभीर होते देख डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया।