छपरा में कुआं से 67 बोतल देसी शराब बरामद की गई
अयूब रजा संवाददाता. छपरा. शराबबंदी के बाद बिहार पुलिस इसे शख्ती से लागु करने के प्रयास में है तो कई ऐसे लोग भी समाज में है जो कि इसे गंभीरता से न लेते हुए शराब पी और पिला रहे है. ऐसे लोगों को पुलिस लगातार छापामारी कर जेल भेज रही है लेकिन फिर भी रोज कही न कही शराब बरामद की जा रही है. शराब की तस्करी में भी भारी इजाफा हुआ है.
अब आपको एक घटना के बारे में बताते है जो की छपरा की है. छपरा के नगरा ओपी के अफौर गांव में शनिवार को एक कुआं से 67 बोतल देसी शराब बरामद की गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों की नजर एक सूखे कुएं में पड़ी तो देखा कि अंदर बहुत सी शराब की बोतलें पड़ी हैं. शराब देखते ही ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. ओपी प्रभारी अनुज कुमार पाण्डेय ने मौके पर पहुंचकर कुआं से सभी शराब की बोतलों को निकलवाया.
ग्रामीणों ने अपना नाम नहीं छापने की बात कहते हुए कहा कि इसी टोले में अवैध शराब के धंधेबाज हैं. पुलिस चाह देगी तो वो पुलिस की गिरफ्त में आ जाएगा. इस सम्बन्ध में ओपी प्रभारी अनुज कुमार पाण्डेय ने कहा कि जांच पड़ताल की जा रही है. अवैध धंधेबाज की गिरफ्तारी शीघ्र कर ली जायेगी. पिछले महीने भी छपरा से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शराब माफियाओं द्वारा गिट्टी, बालू के गोदाम में अंदर दबा कर रखे गये सैकड़ों पेटी देशी शराब को बरामद किया था. शराब की बरामदगी थाना क्षेत्र के हंसराजपुर स्थित पवनसुत इंटर प्राइजेज हार्डवेयर के गोदाम से हुई थी. गौरतलब है कि अब तक बिहार में गत एक अप्रैल से लागू शराबबंदी से लेकर अब तक उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने करीब 54000 लीटर देशी शराब और 37000 लीटर भारत में निर्मित विदेशी शराब जब्त की है.