गोपालगंज: कटेया पुलिस ने तीन बाइक सहित 123 बोतल देशी शराब किया जब्त, 4 तस्कर गिरफ्तार
गोपालगंज के कटेया थाने की पुलिस ने बैसिया मोड़ के समीप वाहन जांच के दौरान तीन बाइक से तस्करी के लिए लाई जा रही 123 बोतल देशी शराब के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया।
बताया जाता है कि पुलिस पदाधिकारी रियाज हुसैन पुलिस बल के साथ अवैध शराब की छापेमारी हेतू क्षेत्र में भ्रमणशील रहने के क्रम में बैसिया मोड़ के समीप यूपी की तरफ से आने जाने वाले वाहनों एवं लोगों की जांच कर रहे थे।उसी दौरान तीन बाइक सहित 4 लोगों को दो सौ एमएल के 123 बोतल कुल मात्रा 24.6 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर थाने लाए और न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार व्यक्ति थाना क्षेत्र के इन्नरपट्टी निवासी मिथिलेश वर्मा, डुमरिया अमही टोला निवासी बुलेट शर्मा,मुन्ना पटेल एवं भोरे थाना क्षेत्र के बेलवा मिश्र निवासी नंदन कुमार बताए जाते हैं।