गोपालगंज

गोपालगंज: विद्यालय में शिक्षको की मनमानी, स्कूल में बच्चों को समय से पहले ही दे दी जाती है छुट्टी

गोपालगंज: सूबे के सरकार भले ही शिक्षा व्यवस्था की बेहतरी की बात करती हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करता है। कुछ ऐसे भी स्कूल है जहां बच्चों को समय से पहले ही छुट्टी दे दी जाती है जो कि प्रशासनिक उदासीनता को दरसाता है।

बात करें गोपालगंज जिले के थावे प्रखण्ड के रामचंद्रपुर गांव में स्थित राजकीय मध्य विद्यालय की तो इस विद्यालय में शिक्षको की मनमानी साफ तौर पर देखने को मिली। इस विद्यालय में बच्चों को समय से एक घटना पहले ही छुट्टी कर दी जाती और शिक्षक भी स्कूल बंद कर अपने घर के लिए रवाना हो जाते है।

हालाकिं स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने कहा कि सिर्फ आज ही बच्चो को पहले इस लिए छोड़ दिया गया है क्योंकि बच्चो को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई। अन्य दिनों समय से ही बच्चों की छुट्टि की जाती है। लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या अन्य दिनों ही नही सही बल्कि आज ही बच्चो की छुट्टी देना और वह भी एल्बेंडाजोल की दवा खिलाने के बाद यह कहना की कुछ अनहोनी ना हो जाये ये कहा तक सही है। क्या स्वास्थ्यय विभाग या शिक्षा विभाग द्वारा ऐसा दिशा निर्देश दिया गया था ? इसका जवाब नाही शिक्षा विभाग के अधिकरियो के पास है और नाही स्कूल प्रशासन के पास।

इस संदर्भ में डीपीओ स्थापना ने बताया कि समय से पहले छुट्टी करना गलत है और छुट्टी के एक घन्टा बाद तक शिक्षको को स्कूल में रहने का निर्देश दिया गया । फिलहाल इसपर जांच किं जाएगी और जो कार्यवाई है उसे की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!