गोपालगंज: दुकान को खंगालने की चोरों की कोशिश नाकाम, लोगों के जागरन के बाद फरार हुए चोर
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र में चोरी व लूट की घटनाएं लगातार हो रही हैं। शुक्रवार की रात पंचदेवरी बाजार में चोरों ने फिर एक किराना दुकान को खंगालने की कोशिश की। हालांकि, चोर इसमें सफल नहीं हो सके। लेकिन घटना के बाद बाजार के व्यवसायियों में दहशत व्याप्त हो गया है। पुलिस घटना स्थल का जायजा लेने के बाद मामले की जांच में जुट गयी है।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी राघव गुप्ता की पंचदेवरी बाजार में किराना की दुकान है। शुक्रवार की देर शाम वे प्रतिदिन की तरह दुकान बंद कर घर चले गये। रात में चोरों ने शटर का ताला तोड़ना शुरू कर दिया। इसकी आवाज मिलने पर आस-पास के लोगों की नींद खुल गयी। जागने की भनक लगते ही चोर वहां से फरार हो गये। हालांकि, उस समय पड़ोस के लोग भी यह समझ नहीं पाये कि कहां से आवाज आ रही है। सुबह राघव गुप्ता जब अपनी दुकान पर पहुंचे, तो शटर का ताला टूटा हुआ था। पड़ोस के लोगों को जब इसकी जानकारी हुई, तब रात का मामला स्पष्ट हुआ। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे पंचदेवरी पिकेट प्रभारी रेयाज हुसैन ने मामले की जांच की। बाजार के व्यवसायियों ने रात में पुलिस की गश्ती बढ़ाने की मांग की है। व्यवसायियों का कहना है कि पुलिस की उदासीनता के कारण ही बाजार में अक्सर इस तरह की घटनाएं हो रही हैं।