छपरा में पुलिस ने अवैध शराब भट्टी को किया ध्वस्त
छपरा के दियारे में पुलिस ने अवैध शराब भट्टी किया ध्वस्त छपरा कहने को तो सूबे में शराब बंदी के बावजूद इसके सारण जिले में धड़ल्ले से अवैध शराब बनाने का धंधा लगातार जारी है। पुलिस के लगातार छापेमारी के बावजूद शहर के दक्षिणी छोड़ पर दियारे में खुलेआम शराब की मिनी फैक्ट्री चल रहा है जिसे पुलिस ध्वस्त करती है और पुलिस के जाते ही धंधेबाज अपना फैक्टरी चालू कर लेते है। गुरुवार को भी पुलिस ऐसे कई भट्ठियां ध्वस्त किया। साथ ही सैकड़ो लीटर चुलाइ शराब भी जब्त किया । ये नजारा है जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के दिलिया रहीमपुर पंचायत के दियारे का। यहाँ पूर्ण शराब बंदी के बाद भी खुलेआम शराब की मिनी फैक्ट्री चल रही है। आज भी पुलिस ने जब दियारे में प्रवेश किया तब दूर से ही देख शराब माफिया दियारे में खुली जगह का फायदा उठा फरार हो गए। पुलिस ने शराब भट्टियों को ध्वस्त कर चुलाई शराब और महुआ मिठ्ठा को नस्ट कर दिया।