शूटर मुकेश पाठक की पत्नी पूजा को मिली आजीवन कारावास
संतोष झा गिरोह के प्रमुख शार्प शूटर मुकेश पाठक जिसका नाम कुछ महीने पहले इंजिनियर हत्याकांड में भी आया था को बड़ा झटका लगा है. मुकेश पाठक कि पत्नी पूजा कुमारी को मुजफ्फरपुर के एडीजे तीन की अदालत ने फिरौती के लिए अपहरण के मामले में आजीवन कारावास और 20 हजार का अर्थदंड की सजा सुनाई है. अर्थदंड नहीं देने पर एक साल कैद की और सजा भुगतना पड़ेगी.
कहते है न जितना भी आतंक फैला ले एक दिन जेल में भी जिंदगी के पल गुजारने पड़ेंगे. कल पटना उच्च न्यायालय के आदेश के बाद स्पीडी ट्रायल के तहत तीन अभियुक्तों में से दो का केस से अलग कर इस चर्चित मामले की सुनवाई की गई जिसके बाद अदालत का फैसला आया. नीतीश कुमार की भूमिका भी इसमें रही स्पीडी ट्रायल के द्वारा दोषियों को सजा दिलाई गई.
2013 में मुजफ्फरपुर के बोचहां थाना क्षेत्र में संतोष कुमार और नीरज कुमार का अपहरण फिरौती के लिए कर लिया गया था. अपराधियों ने लूटी गई स्कॉरपियो गाड़ी का इस्तेमाल अपहरण और फिरौती के लिए किया था. शिवहर जिले के तरियानी पुलिस ने तब कमाल कर सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया था. जिसमें कुख्यात मुकेश पाठक की पत्नी पूजा कुमारी भी शामिल थी. आपको बता दे कि शिवहर जेल में ही पूजा ने मुकेश पाठक से शादी कर ली थी. जिसके बाद उसने कुछ माह पहले बेटी को जन्म दिया था जिसको लेकर सरकार ने शिवहर जेल प्रशासन के खिलाफ जांच का आदेश दिया है.