गोपालगंज: दिल्ली से आ रही बस से जांच के दौरान पुलिस ने एक युवक को पिस्टल समेत किया गिरफ्तार
गोपालगंज के कुचायकोट पुलिस ने थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट के पास वाहन जांच के क्रम में एक युवक को देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक दिल्ली से आ रही एक बस से बिहार आ रहा था। पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है।
थानाध्यक्ष किरण शंकर ने बताया कि कुचायकोट पुलिस की एक टीम बलथरी चेक पोस्ट पर उत्तर प्रदेश के तरफ से आ रहे वाहनों की जांच कर रही थी। इस क्रम में पुलिस ने दिल्ली से आ रही एक बस को रोककर जब उसकी जांच पड़ताल शुरू की तो बस में सवार एक युवक बस से उतरकर भागने लगा। पुलिस ने दौड़ाकर जब युवक को पकड़ कर उसकी तलाशी ली तो युवक के कमर से एक देसी पिस्टल बरामद किया गया। जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया युवक उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला अंतर्गत मुंडाली थाना क्षेत्र के अजराना गांव निवासी खालिद बताया जाता है। पुलिस गिरफ्तार किए गए युवक से पूछताछ में जुटी है।