गोपालगंज जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने स्थापना शाखा का किया औचक निरीक्षण
गोपालगंज जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी द्वारा समाहरणालय स्थित स्थापना शाखा का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा स्थापना शाखा के कार्यो की बिंदुवार समीक्षा की गयी। साथ ही ससमय संचिकाओं के उपस्थापन, विभिन्न लम्बित वाद एवं पत्रों के निष्पादन तथा रनिंग संचिकाओं को अलग अलग कर रखने का निदेश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी कार्यालय कर्मियों/पदाधिकारियों को अपने कार्यों को निष्ठापूर्वक करने की बात कही गयी।
इस दौरान भूमि सुधार उप समाहर्ता बीरेंद्र कुमार, वरीय उप समाहर्ता कुमारी पुष्पा, वरीय उप समाहर्ता मनकेश्वर कुमार सहित सभी कार्यालय कर्मी मौजूद रहे।