गोपालगंज: एक्सिस बैंक के मशीन में फंसी एटीएम कार्ड, फिर खाते से फ्राड कर निकाल लिये गये पैसे
गोपालगंज शहर के नगर थाना के सामने लगी एक्सिस बैंक के एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड फंस जाने के बाद खाते से फ्राड करके 33 हजार 500 रुपये की निकासी कर ली गयी। उचकागांव थाना क्षेत्र के गरुम्हा गांव निवासी भोला साह ने इस मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
पीड़ित का कहना है कि उनका खाता एसबीआइ दहीभता शाखा में है। शहर में आने पर पैसे ही जरूरत पड़ी तो अपने रिश्तेदार अभिषेक कुमार के साथ एक्सिस बैंक के एटीएम से पैसा निकालने गया, जहां एटीएम मशीन में ही एटीएम कार्ड फंस गया और अंदर चला गया। एक्सिस बैंक में जब इसकी शिकायत की गयी तो बैंक के द्वारा बताया गया कि एटीएम मशीन का संचालन करनेवाले सत्यम कुमार के आने पर एटीएम कार्ड मशीन से निकालकर दिया जायेगा। अगले दिन से बैंक कई दिनों तक बंद रहा। बैंक जब खुला तो मशीन खोलकर देखा गया तो एटीएम कार्ड मशीन में नहीं था।
वहीं इस मामले में नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बैंक के एटीएम संचालन से भी पूछताछ की जायेगी। सीसीटीवी है या नहीं, यदि फुटेज में घटना कैद है तो जांच कर कार्रवाई की जायेगी।