गोपालगंज: राजद सुप्रीमो लालू यादव का 75वां जन्मदिन सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाया जाएगा
गोपालगंज: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 75वां जन्मदिन 11 जून सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन कर पार्टी कार्यकर्ता रक्तदान करेंगे।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज़ अली भुट्टो ने बताया कि रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में राजद के जिलाध्यक्ष व हथुआ विधायक राजेश सिंह कुशवाहा राजद के प्रदेश महासचिव रेयाजुल हक राजू, बैकुंठपुर विधायक प्रेमशंकर यादव, विधान परिषद के पूर्व प्रत्याशी दिलीप सिंह, लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी सुरेंद्र राम व पूर्व विधायक किरण राय सहित पार्टी के सभी वरीय नेता मौजूद रहेंगे।
इम्तेयाज़ अली भुट्टो ने राजद सुप्रीमो लालू यादव को सामाजिक न्याय का पुरोधा बताते हुए कहा कि पिछड़े दलित शोषित बंचित व अल्पसंख्यकों के हक की लड़ाई लड़ने वाले लालू जी का पूरा जीवन मानवता को समर्पित है। इम्तेयाज़ अली भुट्टो ने रक्तदान शिविर में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील करते हुए कहा कि नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी।