गोपालगंज

गोपालगंज: 563 छात्राओं के खाते में मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजनांतर्गत राशि हस्तांतरित

गोपालगंज: मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजनांतर्गत वर्ष 2021 में इंटरमीडिएट प्रथम श्रेणी से उत्तीण मुस्लिम छात्राओं को प्रोत्साहन राशि वितरण हेतु दिनांक 25 जनवरी 2022 तक अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करने हेतु तिथि निर्धारित की गई थी। जिसके आलोक में कुल 1103 उत्तीर्ण छात्राओं में से 563 छात्राओं ने ही अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय को आवेदन पत्र सभी अनुलग्नको सहित जमा किया था। जिसमें से अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय द्वारा 563 छात्राओं के खाते में सीएफएमएस के माध्यम से उनके खाते में राशि हस्तांतरित किया जा चुका है। कुछ छात्राओं द्वारा आवेदन पत्र अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराया गया है। जिसके कारण उनके खाते में राशि हस्तांतरित नहीं किया जा सकता है। यह जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी अब्दुल राशिद ने दिया।

अब्दुल राशिद ने कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है। इसलिए 5 फ़रवरी 2022 तक सभी अनुलग्नकों के साथ अपना आवेदन पत्र उपलब्ध कराएं। ताकि समय पर छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन राशि का लाभ दिया जा सके। यदि इस कार्यालय को निर्धारित तिथि तक आवेदन उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो सारी जवाबदेही संबंधित छात्र छात्राओं की होगी। छात्राओं के द्वारा निम्नलिखित कागजात दिनांक 5 फ़रवरी 2022 तक जमा किया जाना आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!