गोपालगंज

गोपालगंज पहुंचे उद्योग मंत्री शहनाज हुसैन, सिधवलिया चीनी मिल और इथेनॉल फैक्ट्री का किया निरीक्षण

गोपालगंज: सूबे के उद्योग मंत्री शहनाज हुसैन आज मंगलवार को गोपालगंज पहुंचे। यहां पर उन्होंने सिधवलिया स्थित चीनी मिल और बैकुंठपुर के राजापट्टी स्थित इथेनॉल फैक्ट्री का निरीक्षण किया।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शाहनवाज हुसैन सबसे पहले सिधवलिया के मगध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड चीनी मिल का निरीक्षण किया। गन्ना पेराई से निकलने वाले चीनी के साथ-साथ इथेनॉल और बिजली उत्पादन को लेकर भी उन्होंने मिल प्रबंधन से विस्तार से चर्चा की।
इसके बाद उद्योग मंत्री बैकुंठपुर के राजापट्टी स्थित सोना सती फैक्ट्री में भी गए। जहां पर उन्होंने इथेनॉल फैक्ट्री का निरीक्षण किया। इसके साथ ही फैक्ट्री से इथेनॉल बनाने की प्रक्रिया और उससे निकलने वाले कचरा को लेकर भी चर्चा की।

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उद्योग धंधे को लेकर नीतीश कुमार का ख्वाब पूरा हो रहा है। सीएम नीतीश के ख्वाब को पूरा करने की जिम्मेदारी उनके कंधे पर है। पीएम मोदी ने कहा था की डीजल और पेट्रोल में 20 फ़ीसदी तक इथेनॉल मिक्स किया जाएगा। दूसरे देशों पर 40 फीसदी तक इथेनॉल मिक्स होता है। मंत्री ने कहा की बिहार में 17 इथेनॉल फैक्ट्री बनकर तैयार है। जिससे इथेनॉल का उत्पादन होगा। इसके साथ ही युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास हो रहा है।

इस मौके पर खान व भूतत्व मंत्री जनक राम भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!