पटनाबिहार

पीएमसीएच में इलाज के अभाव में 4 मरीजों की मौत

बिहार में पटना के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेें सुमार पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से मरीज व उनके परिजनों की जान पर आफत आ गई है। मंगलवार की सुबह जहानाबाद जिले से इलाज के लिये आए एक 17 वर्षीय हेपेटाईसिस बी के मरीज की इलाज के अभाव में मौत हो गयी। गत 6 दिनों से पीएमसीएच में इलाज चल रहा था। हड़ताल के बाद डॉक्टरों ने मरीजों को देखना बंद कर दिया उसके बाद उसकी मौत हो गयी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक हड़ताल की वजह से चार मरीजों की जान जा चुकी है। कई विभागों में गंभीर अवस्था में मरीज इलाज के आभाव में तड़प रहे हैं। मरीज के परिजनों द्वारा धरना-पर्दशन और विरोध के बाद भी डॉक्टरों का दिल नहीं पसीजा है।

गौरतलब हो कि मरीज के परिजनों और डॉक्टरों की बीच विवाद के बाद जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गये हैं। भारी संख्या में मरीज पीएमसीएच से निकलकर निजी अस्पतालों में जा रहे हैं। पीएमसीएच में फिलहाल अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!