गोपालगंज उत्पाद विभाग द्वारा विभिन्न कांडों में जप्त 8 हजार लीटर शराब का किया गया विनष्टीकरण
गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग द्वारा विभिन्न कांडों में जप्त किए गए 8 हजार लीटर शराब का विनष्टीकरण किया गया। शराब के विनष्टीकरण के दौरान उत्पाद विभाग के अलावा पुलिस और प्रशासन के वरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
उत्पाद विभाग के अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग द्वारा 91 अलग-अलग कांडो में जब्त 8 हजार लीटर शराब के विनष्टीकरण का आदेश न्यायालय द्वारा प्राप्त हुआ था। न्यायालय के आदेश के आलोक में जब्त शराब का विनष्टीकरण बलथरी चेक पोस्ट पर किया गया। शराब विनश्टिकरण के दौरान मजिस्ट्रेट के रूप में वीडियो वैभव शुक्ला मौजूद रहे। इसके अलावा सदर एसडीपीओ नरेश पासवान, सदर एसडीओ उपेंद्र पाल, उत्पाद विभाग के निरीक्षक प्रकाश चंद्र समेत अन्य पदाधिकारी शराब विनष्टीकरण के दौरान मौके पर मौजूद रहे।