गोपालगंज के कुचायकोट पुलिस ने 158 बोतल विदेशी शराब समेत कार किया जब्त, चार गिरफ्तार
गोपालगंज के कुचायकोट थाने की पुलिस ने शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में हरियाणा के गुड़गांव के रोजमियु जिले के हिलासपुर गांव के नितिन व उसी जिले के सोहने थाने के दुर्गा कॉलोनी के लखन, यूपी के मेरठ जिले के मुंडाली थाने के आड गांव के अरबाज व समस्तीपुर जिले के वारिस नगर थाने के बरियारपुर गांव के कृष्णा कुमार शामिल हैं। पुलिस ने तस्करों के पास से 158 बोतल विदेशी शराब जप्त की है।
थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार तिवारी ने बताया कि मंगलवार की सुबह पुलिस पीकेट एनएच 27 पर वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी क्रम में यूपी की तरफ से आ रहे एक लगजरी कार को शक के आधार पर रोककर तलाशी ली। तलाशी क्रम में पुलिस को वाहन की बॉडी के अंदर छुपाकर रखी शराब बरामद हुइ। शराब की खेप समस्तीपुर लेकर जा रहे थे। पूछताछ के क्रम में तस्करों ने बताया कि वह हरियाणा से शराब की तस्कर बिहार के विभिन्न जिलों में बड़े वाहनों से करते हैं। पुलिस चारों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।