गोपालगंज में कुल 13 केंद्रों पर शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त माहौल में बीपीएससी के परीक्षा संपन्न
गोपालगंज में भी शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त माहौल में बीपीएससी के परीक्षा जहां संपन्न हो गई। वही बीपीएससी की परीक्षा गोपालगंज जिले में कुल 13 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। यहां पर परीक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए थे। करीब 10 हजार अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे।
सदर एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल ने बताया कि गोपालगंज के अलावा थावे और मीरगंज में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जहां बीपीएससी की परीक्षा में करीब 10,000 छात्र शामिल हुए थे। यहां पर एक घंटा पहले ही परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को प्रवेश करने की अनुमति दी गई थी। सभी परीक्षा केंद्रों पर भारी संख्या में पुलिस जवानों के अलावा मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी थी। इसके साथ ही महिला पुलिस जवानों को भी सभी परीक्षा केंद्रों पर तैनात किया गया था। जिले में परीक्षा संपन्न होने के बाद भी शहर के सभी चौक चौराहा पर पुलिस जवानों को और मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है।
वही परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों के मुताबिक इस बार परीक्षा में बहुत ही आसान सवाल था। रीजनिंग और करंट अफेयर्स भी काफी आसान था। जिससे उन्हें 90 फीसदी मार्क मिलने की उम्मीद है।