गोपालगंज के कटेया में शिक्षिका के खाते से 1,42,927 रुपए की हुई अवैध निकासी, प्राथमिकी दर्ज
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय माफी गुरियांव में कार्यरत शिक्षिका पुष्पा कुमारी के खाते से 1,42,927 रुपए के अवैध निकासी का मामला प्रकाश में आया है। जिसको ले पीड़ित शिक्षिका ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
शिक्षिका ने थाने में दिए आवेदन में बताया है कि मेरा वेतन भुगतान उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा जमुनहा के खाता संख्या 1005201030007765 से होता है। दिनांक 18 सितंबर को 20 हजार रुपये निकालने के लिए अपना कार्ड अपने पति विनोद कुमार दुबे देकर भेजी तो 10 हजार रुपये एटीएम से निकला और उसके बाद निकासी करने पर खाते में पर्याप्त राशि नहीं है दिखाने लगा। जब मैं अगले दिन बैंक गई और अपने पासबुक को अपडेट करवाई तो पता चला कि 8 फरवरी 2019 से लेकर 20 जनवरी 20 के बीच 5 किस्तों में मेरे खाते से 1,42,927 रुपए की अवैध निकासी कर ली गई है। साथ ही उन्होंने बताया है कि मैं अपने कार्ड से कभी कोई खरीदारी नहीं की है।
वहीं पुलिस ने शिक्षिका पुष्पा कुमारी के दिए आवेदन के आधार पर अवैध निकासी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी।