गोपालगंज: बाढ़ पीडितो ने एनएच -28 किया जाम, उचित सुविधा नहीं मिलने का लगाया आरोप
गोपालगंज में मांझागढ़ प्रखंड के भैषही पंचायत और कोइनी पंचायत के सैकड़ो ग्रामीणों ने कोइनी उच्च पथ 28 को जाम कर बाढ़ राहत मुहैया कराने की मांग को लेकर करीब तीन घण्टा उच्च पथ 28 को जाम कर आवागमन बाधित रखा। जिसके चलते उच्च पथ 28 पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी। जिला प्रशासन को आने तथा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की जांच कर बाढ़ राहत देने की मांग कर रहे थे। जाम कोइनी से गोपालगंज तक और पूरब में मोहम्मदपुर तक जाम लग गया था।
सडक जाम की सुचना मिलने पर अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र पाल और प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अजित कुमार तथा थाना प्रभारी छोटन कुमार ने घटना स्थल पर पहुच कर कोइनी और भैषही पंचायत के उच्च पथ 28 को जाम कर हंगामा कर रहे ग्रामीणों से बात किया। ग्रामीणों का आरोप था कि बाढ़ आये तीन सप्ताह बित गए लेकिन आज तक किसी प्रकार के राहत मुहैया नही कराया गया, ना ही किसी दिन भोजन कराया गया। अभी भी घर मे तीन फीट पानी लगा हुआ है, सारे फसल बर्बाद हो गए है। घर का सारा समान बर्बाद हो गए, घर मे खाने के लिए कुछ नही बचा है। इस परिस्थिति में हमलोगों कोई सरकारी सहायता नही मिल रहा है। वहीं ग्रामीणों का आरोप था की अभी तक उन लोगो की बात तक किसी अधिकारी ने नहीं सूना है।
वहीं बाढ़ राहत देने की मांग कर रहे ग्रामीणों को बाढ़ राहत देने की आश्वाशन देते हुए अनुमंडल पढिकारी ने ग्रामीणों से कहा कि अपने अपने वार्ड सदस्य से सूची बनवाकर रात्रि आठ बजे तक सूची सुपुर्द कर दे, बाढ़ राहत से बंचित सभी को राहत मिलेगा। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा ग्रामीणों को आश्वाशन मिलने पर ग्रामीणों द्वारा जाम खत्म कर दिया गया और उसके बाद आवागमन शुरू हो गया।