स्वास्थय मंत्री तेजप्रताप यादव के घर पर लग रहे है सरकारी एम्बुलेंस
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर लगने वाले सरकारी एंबुलेंस के बाद अब स्वास्थय मंत्री तेजप्रताप यादव ने भी अपने आवास पर सरकारी एंबुलेंस को लगवाना शुरु कर दिया है. वह 10 सर्कुलर रोड स्थित अपनी मां राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर ही रहते हैं. उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद भी रहते हैं.
जानकारी के मुताबिक तेजप्रताप के आवास पर 5 अप्रैल से 108 नंबर वाले सरकारी एंबुलेंस को लगाया जा रहा है. गौर करने वाली बात यह है कि पिछले चार दिनों से इसे एक बार भी प्रयोग में नही लिया गया है. स्वास्थय मंत्री के आवास पर सरकारी एंबुलेंस की तैनाती को बाकायदा पटना के सीएस ने ही एक निर्देश जारी किया है.
आपको बता देें कि बिहार में पहले से ही एंबुलेंस की संख्या काफी कम है. स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप भी इस बात को सदन में मान चुके हैं. जहां तक 108 नंबर एंबुलेंस की बात की जाए तो गरीब मरीजों की सुविधा के लिए इसे चलाया जाता है.