गोपालगंज

गोपालगंज: कटेया नगर के मुख्य बाजार में फायर ब्रिगेड की गाड़ी से बाज़ार को कराया गया सेनिटाइज

गोपालगंज के कटेया प्रखंड के विभिन्न गांव एवं बाजारों में समान खरीददारी के दौरान जनता लॉकडाउन का उल्लंघन कर रही है। जिससे जनता आपस में खरीदारी के दौरान सामाजिक दूरी बनाने की व्यवस्था को भंग कर रही है। प्रखंड के बगही, सिधवनिया, सोहनरिया, पकहाँ, गौरा व अन्य बाजारों में ग्रामीण सब्जी व अन्य घरेलू सामान लेने के दौरान लॉकडाउन का उलंघन करते दिख रहे हैं। वहीं ग्रामीण गांव में बाहरी व्यक्ति के आने पर उनके मन में भय उत्पन्न कर रही है तो उनकी थोड़ी सी लापरवाही क्षेत्र के लोगों में कोई बड़ी अनहोनी घटित कर सकती है।प्रशासन अपनी तरफ से सख्ती बरत रही है लेकिन जनता छोटी छोटी गलती कर लॉकडाउन की व्यवस्था को भंग कर रही है। जब तक वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आपस में दूरी नहीं बनेगी तब तक संक्रमण को रोकने के सारे प्रयास ब्यर्थ साबित होंगे।

कटेया नगर चैयरमैन राजेश राय एवं कार्यपालक पदाधिकारी राहुल धर द्विवेदी के द्वारा नगर के मुख्य बाजार में फायर ब्रिगेड की गाड़ी से पूरे बाजार को सेनिटाइज कराया गया। प्रखंड क्षेत्र में देश के अन्य राज्यों से रोज कोई ना कोई आ रहा है। लेकिन इन व्यक्तियों के आने पर स्थानीय स्तर पर जांच की समुचित व्यवस्था नहीं हो पा रही है। इस मामले में रेफ़रल अस्पताल के चिकित्सक डॉ राजेश कुमार ने बताया कि बाहर से आए हुए लोग लोगों की जानकारी प्राप्त होने पर स्वास्थ विभाग की टीम तत्काल पहुंचकर उनकी प्राथमिक जांच कर रही है। इसमें खांसी,बुखार,गले में खराश आदि कोरोना के प्राथमिक लक्षणों की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!