गोपालगंज के मीरगंज में बैंको में लोग सोशल डिस्टेन्सिंग के नियमो का सख्ती से कर रहे है पालन
गोपालगंज में थावे प्रखंड में कोरोना के पॉजिटिव मरीज के मिलने के बाद भी लोग सबक लेने के तैयार नहीं है। वे जगह जगह खुलेआम बाजारों में घूम रहे है। मजमा लगा रहे है और लॉक डाउन का जमकर उल्लंघन कर रहे है। लेकिन इन सबसे दूर जिन बैंको में पहले लोगो की भीड़ लगी रहती थी। जहा लोग बैंको में लेनदेन करने के लिए धक्का मुक्की करते नजर आते थे। आज उन्हीं बैंको में लोग सोशल डिस्टेन्सिंग के नियमो को सख्ती पालन कर रहे है। बैंको ने ग्राहकों की सुविधाओ के लिए पहले हैण्डवाश की व्यवस्था की है। आने वाले ग्राहक पहले हैण्डवाश करेंगे फिर बैंक परिसर के बाहर और अंदर निर्धारित दूरी पर बनाये गए गोले में खड़े होंगे। वे अपनी बारी का इन्तजार करेंगे। फिर बारी आने के बाद बैंक परिसर में जायेंगे। वहा लेनदेन करने के बाद वे बाहर के बाहर आकर सेनिटाईजर से फिर हैण्डवाश करते है और फिर अपने घर वापस लौट जाते है। ये खास तैयारी की गयी है मीरगंज के बैंक ऑफ़ बड़ोदा शाखा में। जहा ग्राहकों को लॉक डाउन के दौरान कोई खास परेशानी न हो। इसके साथ ही वे कोरोना जैसे घातक संक्रमण की चपेट में आने से भी बचे रहे।
मीरगंज स्थित बैंक ऑफ़ बड़ोदा के शाखा प्रबंध विवेक रंजन के मुताबिक लॉक डाउन के दौरान भारत सरकार का गाइडलाइन है। उसे सख्ती से पालन किया जा रहा है। यहाँ सोशल डिस्टेनसिंग का नियम को फॉलो किया जा रहा है। उन्हें बनाये गए सर्किल में रहने की इजाजत दी गयी है। उसके बाद वे बारी बारी से बैंक में प्रवेश करते है। यहाँ काउंटर के पास भी चेयर लगाया गया है। ताकि उनकी एक नियमित दूरी बैंक के कर्मी से बनी रहे। गोपालगंज में बैंको की यह तरकीब ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है और इसके साथ ही लोगो को पैसे के लेनदेन में भी सहूलियत मिल रही है।