गोपालगंज

गोपालगंज: बैकुंठपुर विधायक मिथिलेश तिवारी ने 2 करोड से बनने वाले विद्यालय का किया शिलान्यास

गोपालगंज: हमारे विकास की राह में कोई भी रुकावट नहीं आ सकती। हम हो या हमारी सरकार, हम सदैव विकास को आगे बढाते रहेंगे। इसी का परिणाम है कि बैकुंठपुर ही नहीं पूरा देश विकासमय हो गया है। उक्त बातें सिधवलिया प्रखंड के जलालपुर पंचायत के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 2 करोड़ की लागत से बनने वाले भवन का शिलान्यास करते हुए बैकुंठपुर विधायक मिथिलेश तिवारी ने कही।

विधायक मिथिलेश तिवारी ने कहा कि भवन 2 करोड़ की लागत से 9 महीने मे बन कर तैयार हो जाएगा। इस विद्यालय के भवन बनने से आस पास के कई गाँवो के छात्र और छात्राओ को अब उच्यतर शिक्षा लेने मे सुविधा होगी। विधायक ने कहा की मेरे विधायक बनने के बाद क्षेत्र में चाहे शिक्षा की बात हो या कृषि की बात हो गन्ना किसान की बात हो शौचालय निर्माण की बात हो बिजली की बात हो सड़क की बात नारायणी रिवर फ़्रंट की बात हर पंचायत हर क्षेत्र में विकास मैंने किया है। उन्होंने कहा की देश और प्रदेश की सरकार निरंतर जनता के विकास के लिए प्रयासरत है। उन्होंने वर्तमान परिस्थिति उत्पन्न कोरोना वायरस से बचने कि सलाह दी।

कार्यक्रम में पैक्स अध्यक्ष अजय राय, तेजेश्वर मिश्रा, मुखिया विनय यादव, अजय तिवारी, मिथिलेश तिवारी प्रधानाध्यापक, प्रदीप पांडेय, व्यास सिंह, भगवन प्रसाद सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्तिथ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!