विदेश

पाकिस्तान ने पठानकोट आतंकी हमले के संदिग्ध हिरासत में लिए : NIA

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जानकारी देते हुए बताया है कि पाकिस्तान ने पठानकोट आतंकी हमलों के कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। साथ ही पाकिस्तान ने इस मामले की जांच से जुड़े विवरण भी साझा किए हैं। NIA प्रमुख शरद कुमार ने कहा, ‘पाकिस्तानी दल ने उनकी जांच के विवरण हमारे साथ साझा किए हैं।’

हालांकि साथ ही उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए लोगों का विवरण अभी साझा नहीं किया जा सकता, क्योंकि यह मामले की जांच के लिहाज से संवेदनशील है। NIA के वरिष्ठ अधिकारी संजीव सिंह ने कहा, ‘पाकिस्तान के साथ हमारी चर्चा पारस्परिकता के आधार पर की गई था। हमनें पाकिस्तान को सबूत सौंप दिए हैं।’

पठानकोट हमले की जांच के लिए पाकिस्तान से आई पांच सदस्यीय जांच टीम के साथ NIA की आज हुई बैठक के बाद यह जानकारी सामने आई है। भारत ने इस आतंकी हमले से जुड़े कई पुख्ता सबूत पाकिस्तानी दल के साथ साझा किए थे, जिसके बाद पाकिस्तान ने यह कदम उठाया है।

पाकिस्तान दल के साथ भारत ने फोन कॉल रिकॉर्डिंग और गवाहों के बयान सहित कई अहम और पुख्ता सबूत साझा किए हैं। वहीं NIA प्रमुख ने मंगलवार को कहा था कि पाकिस्तान टीम इस आतंकी हमले की जांच के सिलसिले में गवाहों के बयान दर्ज करेगी।

इस टीम ने पंजाब के पुलिस अधिकारी सलविंदर सिंह से भी पूछताछ करने की इजाजत मांगी थी, जिन्हें आतंकियों ने उनके एक ज्वेलर दोस्त और बावर्ची के साथ एक जनवरी को कथित रूप से अगवा कर लिया है। आतंकी उनकी गाड़ी के जरिये ही पठानकोट एयरबेस तक पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!