गोपालगंज

गोपालगंज: एनआरसी और नागरिकता कानून को लेकर वामपंथी दलों और जन अधिकार पार्टी का बंद

गोपालगंज: एनआरसी और नागरिकता कानून को लेकर वामपंथी दलों और जन अधिकार पार्टी का आज जहा बिहार बंद का आयोजन किया गया है। वही इस बंद का गोपालगंज में भी मिलाजुला असर देखने को मिला। यहाँ सुबह से कई दुकाने और व्यवसायी प्रतिष्ठान बंद के समर्थन बंद रहे। वही वाहनों का परिचालन का भी आमदिनों की तरह थोडा कम रहा। गोपालगंज जिला मुख्यालय से लेकर सभी प्रखंड मुख्यालयों में बंद समर्थक सडको पर उतरे और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी। यहाँ वामदलों और जन अधिकार पार्टी के द्वारा अलग अलग जुलुस निकाला गया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी।

बंद समर्थको ने कहा की आज से ही नहीं बल्कि एनआरसी और नागरिकता कानून को लेकर 12 दिसम्बर से ही विरोध प्रकट किया जा रहा है। आज केंद्र सरकार देश की आम जनसमस्याओ को लेकर कोई कानून नहीं बनाया जा रहा है। लोगो की समस्याओ के समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठाया नहीं जा रहा है। लेकिन इसके उलट लोगो को आपस में उलझाने के लिए यह काला कानून लाया गया है। बंद के समर्थन में उतारे सामाजिक कार्यकर्ताओ ने कहा की सरकार को महिलाओ की सुरक्षा के लिए काम करना चाहिए, बेरोजगार युवाओ को रोजगार देने की दिशा में काम करना चाहिए। लेकिन सरकार सिर्फ लोगो को आपस में उलझाने के लिए यह कानून ला रही है। गोपालगंज में शहर के अम्बेडकर चौक से लेकर मौनिया चौक और घोष चौक होते हुए शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर जुलुस निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!